भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में ऑन द स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन करने व दाखिला लेने की आखिरी दिन शुक्रवार को है, जबकि ये प्रक्रिया बीते तीन नवंबर से थी। हालांकि, ऑन द स्पॉट नामांकन को लेकर गड़बड़ी के कई आरोप लग रहे हैं। इसी क्रम में एसएम कॉलेज के पीजी में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने और पहले आवेदन करने वाली छात्रा को छोड़ बाद में आवेदन करने वालों का नामांकन लेने का आरोप भी लगा है। इसके अलावा बीपीएल कोटा में भी नामांकन को लेकर गड़बड़ी का आरोप छात्राओं ने लगाया है। हालांकि इस बाबत विवि की डीएसडब्ल्यू प्रो. अर्चना कुमारी ने बताया कि प्रभारी कुलपति के निर्देश पर एससम कॉलेज प्रशासन को पत्र भेजा जा रहा है। तीन दिन के अंदर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...