जहानाबाद, नवम्बर 28 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। पूर्व विधायक डॉ मुनी लाल यादव ने कहा है कि जहानाबाद के एसएस कॉलेज में स्नातकोत्तर में सीट काफी कम रहने से छात्रों को उच्चतर शिक्षा हासिल करने में परेशानी हो रही है। पूर्व विधायक के मुताबिक विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज में 14 विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है। सीट कम रहने के कारण विद्यार्थियों का नामांकन होने में परेशानी हो रही है। पांच विषय में 60-60 सीट है इसके अलावा अन्य विषय में मात्र 30 30 सीट ही यूनिवर्सिटी द्वारा आवंटित किया गया है। कम सीट रहने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का नामांकन से वंचित होना पड़ रहा है। विद्यार्थियों ने सरकार से आवंटित विषयों में सीट बढ़ाने की मांग की है। विद्यार्थियों का कहना है कि अगर हम लोगों की पढ़ाई बाधित हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य हो ...