मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में पीजी में अब तक 50 फीसदी सीटों पर ही नामांकन हुआ है। विवि समेत विभिन्न कॉलेज में पीजी में कुल 10885 सीटों पर नामांकन होना है। विवि अधिकारियों के अनुसार अब तक 5734 सीट पर ही नामांकन हुआ है। कई विषय ऐसे हैं जिनमें 20 से 30 फीसदी भी दाखिला नहीं हो सका है। वहीं, नामांकन की कम संख्या के मद्देनजर विवि ने इसकी तिथि 20 से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। पहली मेरिट लिस्ट में नामांकन के लिए 10885 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। इस में अलग-अलग विषयों में विद्यार्थियों की संख्या अलग-अलग है। विवि में निकाली गई मेरिट लिस्ट के अनुसार कॉमर्स में 1291 तो इतिहास में 1209 सीट पर नामांकन होना है। इसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी से ही शुरू है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक सबसे ...