धनबाद, जून 10 -- धनबाद धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सोमवार को युवक ने हंगामा किया। मना करने पर उसने कर्मचारियों से धक्कामुक्की की। कर्मचारियों के विरोध पर वह वीडियो बनाने लगा। हालांकि विरोध बढ़ने पर मौके से भाग निकला। कर्मचारियों ने घटना की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की है और युवक का वीडियो भी सौंपा है। कर्मचारियों का आरोप है कि युवक मरीजों को परेशान कर रहा था और टोके जाने पर आक्रामक हो गया। अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...