धनबाद, दिसम्बर 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी अब पीजी बिल्डिंग में शिफ्ट होगी। स्वास्थ्य विभाग के अवर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने रविवार को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निरीक्षण में प्राचार्य-सह-अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया को चार माह में ओपीडी शिफ्टिंग का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान ओपीडी भवन पुराना और जर्जर हो गया है। उसे ध्वस्त कर नया आधुनिक भवन बनाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पीजी कैंपस की तीन बिल्डिंग में से एक में आई, ईएनटी, डेंटल, रेडियोथेरेपी सहित अन्य विभागों का संचालन हो रहा है। पीजी की दो बिल्डिंग खाली है। इसपर अजय सिंह ने निर्देश दिया कि सभी ओपीडी सेवाएं पीजी ब्लॉक में स्थानांतरित की जाएं। शॉर्ट टर्म प्लान के तहत ओपीडी शिफ्टिंग के दौरान रैंप, लिफ्ट, वेटिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं वि...