धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, अमित रंजन धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) का स्त्री रोग विभाग पीजी बिल्डिंग में शिफ्ट होगा। प्रसूति विभाग पूर्व की तरह चलता रहेगा। इससे स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में बेड की किल्लत से मरीजों को निजात मिलेगी। साथ ही सुविधाएं बढ़ेंगी। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों की मानें तो दो-तीन महीने में शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग अभी मुख्य इनडोर भवन में चलता है। यहां 110 बेड हैं। इसी में स्त्री रोग विभाग की और प्रसूति रोग विभाग की मरीजों को भर्ती किया जाता है। यहां अक्सर बेड की किल्लत रहती है। विभाग में भीड़ भी काफी रहती है। बेड की किल्लत और मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने स्त्री रोग विभा...