भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में पीजी विभागों की स्थिति बदतर हो गई है। शुक्रवार को पीजी हिंदी विभाग में एक छात्र छत का मलबा गिरने से चोटिल हुआ। अब शनिवार को पीजी हिंदी विभाग के प्रथम तल पर स्थित पीजी बांग्ला विभाग में शिक्षक के कमरे में छत का बड़ा मलबा गिर गया। उस समय विभाग के शिक्षक अमित मंडल और श्रीकांत कर्माकर के साथ हेड डॉ. स्नेहलता दास सोफे पर बैठी थीं। मलबा ठीक हेड के पैर के पास और शिक्षकों के टेबल पर गिरा। जिससे कुछ इंच के फासले से हेड और शिक्षक बाल-बाल बचे। छत का मलबा इतना ज्यादा था कि उसकी तेज आवाज के कारण पीजी हिंदी से काफी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक प्रथम तल पर पहुंच गए। वहां कमरे के बाहर हेड घबराहट के कांप रही थीं। सभी मलबा देखकर कह रहे थे कि यदि कुछ इंच की दूरी...