पूर्णिया, मई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा फॉर्म भरवाने की तिथि घोषित करने की मांग मुखर हो रही है। बुधवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट के भौतिकी विज्ञान के छात्र सुमित कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एक आवेदन दिया। आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के जिन महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई होती है उनमें पीजी सत्र 2023-25 के पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 की आंतरिक परीक्षा की तिथि समाप्त हो गयी है। अब विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर इंतजार कर रहे है। सुमित कुमार ने कहा कि बीएड उत्तीर्ण होने के बाद कई छात्र-छात्राएं पीजी कर रहे हैं लेकिन पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून की परीक्षा नहीं ...