मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी (भौतिकी) सत्र 2023-25 के सेमेस्टर-टू और थ्री के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप छात्रों ने लगाया है। इस बारे में कई छात्रों ने बुधवार को रजिस्ट्रार से शिकायत की। छात्रों का आरोप है कि बिना किसी टेबुलेशन रजिस्टर प्रक्रिया को अपनाए अंकपत्र जारी कर दिए गए हैं। कई छात्रों के अंकों का मेल नहीं बैठ रहा है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। परिणाम में गड़बड़ी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो छात्र जदयू आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...