पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी सत्र 2024-26 के फर्स्ट और सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के फेल और प्रमोट होने के मामले को लेकर छात्र राजद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से गुरुवार को मुलाकात की। छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने इस संबंध में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो. मरगूब आलम, रजिस्ट्रार प्रो. प्रनय कुमार, प्रोक्टर प्रो. विनोद ओझा और परीक्षा नियंत्रक प्रो. उदय नारायण सिंह से मुलाकात की तथा छात्रों की समस्याओं को विस्तार से रखा। इसके बाद बिस्मिल ने इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर में जहां आधे छात्र फेल या प्रमोट किए गए थे, वहीं सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट मे...