मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एमबीबीएस के बाद पीजी प्रवेश परीक्षा में असफल होने के कारण डॉ.आशुतोष चंद्रा परेशान थे। इस प्रवेश परीक्षा में उनके कई साथी सफल हुए थे। इससे उनका तनाव बढ़ गया था। मालूम हो कि माड़ीपुर स्थित जैतपुर इस्टेट कॉलोनी में युवा डॉक्टर आशुतोष चंद्रा (25) ने शुक्रवार की शाम अपने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली थी। काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि डॉ. आशुतोष ने अपने जीजा को कहा था कि उनके कई साथी पीजी प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं। उन्होंने भी इसके लिए काफी मेहनत की, लेकिन सफल नहीं हो सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉ.आशुतोष के मोबाइल और टैब में कुछ असमान्य बातें नहीं मिली है। हालांकि, इसकी जांच की जा रही...