मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाई जायेगी। इसकी जानकारी बुधवार को विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने दी। पहले परीक्षा विभाग ने 30 अप्रैल से परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी की थी, लेकिन कई छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया था। विवि की तरफ से परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी होने के बाद कुछ विभागों ने भी आनन-फानन में इंटरनल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। बिहार विवि में पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं 16 अप्रैल से ही शुरू हुई हैं। अभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जल्द ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। पीजी प्रथम वर्ष में 11 हजार छात्रों ने दाखिला लिया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप स...