बेगुसराय, नवम्बर 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) ने सत्र 2025-27 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने सभी विभागाध्यक्षों और स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि चयन सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट lnmu.ac.in पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर चयन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे चयन सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 8 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक पूरी करेंग। इस अवधि में महाविद्यालयों को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर नामांकन को विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपडेट ...