अयोध्या, जून 16 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 में पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रम में सीयूईटी के जरिए सीधे प्रवेश मिलेगा। एनटीए ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीयूईटी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अवध विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीयन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सीयूईटी से 40 फीसदी छात्र- छात्राओं का प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा 60 फीसदी सीटों पर विवि स्वयं मेरिट के आधार पर प्रवेश देगा। सीयूईटी के अभ्यर्थी विवि के प्रवेश पोर्टल पर 100 रुपए शुल्क के साथ प्रवेश के लिए पंजीकरण करना होगा। प्रवेश के लिए rmlaucuet.samarth.edu.in/pg/index.php पर जाकर पंजीयन कर सकेंगे। प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया शुर...