भागलपुर, मार्च 4 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन मामले की जांच विधान परिषद की कमेटी करेगी। सोमवार को पहली पाली में विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने जदयू के संजीव कुमार सिंह की इससे जुड़े तारांकित प्रश्न पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए यह घोषणा की। इसके पहले संजीव कुमार सिंह का प्रश्न भाकपा के संजय कुमार सिंह ने सदन में रखा। इसमें कहा गया कि बीएयू में राज्य सरकार की आरक्षण नियमावली के विपरीत स्नातकोत्तर एवं पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन लिया जा रहा है, जो सर्वोच्च न्यायालय के साथ-साथ शासनादेश की अवहेलना है। प्रश्न में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत मेरिट सीट पर भी पेमेंट कोटे से निजी स्व...