सहारनपुर, अगस्त 1 -- सहारनपुर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में संचालित स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण शीघ्रता से पूर्ण करें। यह प्रवेश हेतु अंतिम अवसर है। इसके पश्चात किसी भी स्थिति में पंजीकरण प्रक्रिया पुनः आरंभ नहीं की जाएगी। प्रो. सिंह ने छात्रों से समय पर पंजीकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि विलंब से होने वाली असुविधा से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...