श्रीनगर, जून 20 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि प्रशासन के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए 30 जून तक तिथि विस्तारित की गई है। गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार डोढ़ी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि छात्र हितों से जुड़ी मांगों को देखते हुए गढ़वाल विवि सहित सम्बद्ध महाविद्यालय, परिसरों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विभिन्न स्नातकोत्तर में प्रवेश पाने के लिए तिथि विस्तारित की गई है। बताया कि छात्र स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...