मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी परीक्षा के दौरान मंगलवार को वीक्षक और छात्र आपस में भिड़ गये। दोनों के बीच हाथापाई हो गई। अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव किया। पीजी परीक्षा की दूसरी पाली में एक छात्र के पास वीक्षण कर रहे शिक्षक पहुंचे और उसकी जांच की। छात्र का कहना था कि वीक्षक बार-बार उसी के पास आ रहे हैं। छात्र ने वीक्षक से कहा कि मैं कोई चोरी नहीं कर रहा, जो आप मेरे पास बार-बार आ रहे हैं। इसपर वीक्षक ने एक थप्पड़ जड़ दिया। छात्र ने भी वीक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मामला बढ़ गया। मामला शांत कराने और भी शिक्षक वहां पहुंच गये। परीक्षा दे रहे छात्रों ने बताया कि इस घटना के बाद उस लाइन में बैठे सारे छात्रों की कॉपी छीन ली गई, जिसका छात्रों ने विरोध किया पर किसी शिक्षक ने छात्रों की बात नहीं सुनी। हालां...