बगहा, नवम्बर 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय पीजी सत्र 2022- 24 के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर बनाए जाने को लेकर एबीवीपी द्वारा मंगलवार को एमजेके कॉलेज में विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। नगर मंत्री शैलेश कुशवाहा के नेतृत्व में एमजेके कॉलेज में आक्रोश मार्च निकालकर पुतला दहन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद, भ्रष्ट कुलपति होश में आओ, छात्रों का शोषण बंद करो, एबीवीपी जिंदाबाद आदि नारे लगाए गए। जिला संयोजक अभिजीत राय ने बताया कि पिछले दो बार से विश्वविद्यालय प्रशासन को पीजी व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षा का आयोजन जिला केंद्र पर करने के लिए ज्ञापन दिया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पश्चिम चम्पारण के छात्रों से दोहरा रवैया अपनाते हुए हर बार परीक्षा का केंद्र मुजफ्फरपुर ही क...