आरा, सितम्बर 7 -- सत्र 2023-25 -माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अंक पत्र आवश्यक आरा, निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन लेने की तिथि जारी कर दी है। आगामी आठ सितंबर से 16 सितंबर तक अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। आवेदन करने के लिए छात्रों के पास आवश्यक दस्तावेजों में अंकपत्र और प्रोविजनल सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इधर, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से पीजी सत्र 2023-25 की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अंकपत्र विभाग और कॉलेजों में नहीं पहुंचा है। परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से अंक पत्र उपलब्ध कराने की मांग की है। विद्यार्थियों ने कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा लेकर रिजल्ट भी समय पर जारी कर दिया, लेकिन अंक पत्र अ...