भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में सोमवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन कॉलेजों में पूर्व से पीजी के विषयों की पढ़ाई हो रही है, वहां अन्य विषयों की पढ़ाई प्रस्ताव के अनुसार शुरू की जा सकती है। नए कॉलेजों में पीजी पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर मंथन हुआ कि वहां संसाधनों को देखा जाए। विशेष रूप से संबद्ध कॉलेजों में नियमों की जानकारी के बाद प्रक्रिया करने को कहा। काउंसिल ने कॉलेजों को वोकेशनल कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव पर सहमति दी है। बीएलएस कॉलेज नवगछिया, डीएनएस कॉलेज भूसिया रजौन, एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज सहित अन्य कॉलेजों ने बीसीए, बीबीए और लाइब्रेरी सांइस, डीएनएस कॉलेज ने एंथ्रोपोलॉजी, एलएनबीजे कॉलेज भ्रमरपुर ने बीसीए का प्रस्ताव दि...