दुमका, फरवरी 28 -- दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने पीजी नामांकन के लिए दस्तावेज जांच की तिथि 7 मार्च तक बढ़ा दी है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने दस्तावेज जांच की तिथि 22 से 28 फरवरी तय की थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 मार्च कर दिया गया है। ज्ञात हो कि कई छात्र-छात्राएं के पास सभी जरूरी दस्तावेज नहीं होने के कारण वे अपना दस्तावेज जांच और नामांकन नहीं करा पा रहे थे। इसलिए विश्वविद्यालय ने इस प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। विश्वविद्यालय की सहायक डीएसडब्ल्यू डॉ पूनम हेम्ब्रम ने बताया कि कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर गुरुवार को सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों और पीजी सेंटरों के प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...