आरा, अगस्त 10 -- -परीक्षा की तैयारी शुरू, एडमिट कार्ड जारी आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2025-27 के नामांकन के लिए आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई। पीजी में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को ली जाएगी। इसका एडमिट कार्ड शनिवार को जारी कर दिया। परीक्षा के लिए चारों जिलों में 23 केंद्र बनाये गये हैं। बता दें कि जहां स्नातक में एडमिशन को लेकर विद्यार्थियों ने रुचि नहीं दिखाई, वहीं पीजी में नामांकन को रुचि दिखी। इस बार रिकार्ड 25 हजार आवेदन विद्यार्थियों ने किया है। इतनी संख्या में आवेदन कभी नहीं आए थे। विद्यार्थियों की संख्या अधिक रहने के कारण इस बार केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि आरा मुख्यालय में आठ, रोहतास में आठ, बक्सर में चार औ...