मधुबनी, जुलाई 25 -- मधुबनी, एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर पीजी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-2026 के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 29 जुलाई से शुरू होगी। इस परीक्षा में आरके कॉलेज के पीजी विभाग(कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) में नामांकित 1450 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए मधुबनी जिला में दो परीक्षा केंद्र जेएमडीपीएल महिला कॉलेज एवं बीएम कॉलेज रहिका बनाए गए हैं। बीएम कॉलेज रहिका के प्रधानाचार्य डॉ आरती प्रसाद को केंद्राधीक्षक बनाया गया है। सैद्धांतिक परीक्षा के विषयों को चार ग्रुप ए बी सी डी में बांटा गया है। ग्रुप ए में रसायन शास्त्र इतिहास अर्थशास्त्र गृह विज्ञान एवं मनोविज्ञान ग्रुप बी में वाणिज्य राजनीतिक शास्त्र प्राचीन भारतीय इतिहास अकाउंट संस्कृत एवं संगीत ग्रुप सी में गणित अंग्रेजी हि...