मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा में 9900 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई। परीक्षा के लिए केंद्र विवि परीक्षा हॉल को बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबा लाल पासवान ने परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। पीजी की परीक्षा के अलावा बीएड दूसरे वर्ष की परीक्षा भी सोमवार से शुरू हुई। बीएड की परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीएड की परीक्षा भी शांतिपूर्ण तरीके से हुई। बीएड की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...