जमशेदपुर, अगस्त 18 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एसआर और पीजी के छात्र-छात्राओं को अब भी छात्रावास नहीं मिला है। इन छात्रों को अभी साकची और अन्य जगहों से एमजीएम डिमना आना पड़ता है, जबकि पिछले दिनों ही इन छात्रों को यह आश्वासन मिला था कि उन्हें नए भवन में रहने की व्यवस्था कर दी जाएगी। एमजीएम अस्पताल साकची से डिमना शिफ्ट होने के बाद वहां रह रहे छात्र-छात्राओं को साकची से डिमना आना पड़ता है। एक तो दूर, दूसरा जाम और तीसरा मरीजों की आवश्यकता के समय तुरंत पहुंचने में भी दिक्कत होती है। इसको लेकर इनलोगों ने अधीक्षक और प्राचार्य को आवेदन दिया और अनुरोध किया था कि उनलोगों को परिसर में ही रहने की व्यवस्था की जाए। इसपर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से लिस्ट मांगी, जिसके बाद छात्रों ने सूची भी सौंप दी, लेकिन उनलोगों को छात्रावास नहीं मिला। जेडीएन के राज्य ...