बरेली, जून 18 -- रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पीजी डिप्लोमा इन वुमन एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट व पीजी डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट की फीस प्रति सेमेस्टर 4000 रुपये रखी गई है। पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म की फीस प्रति सेमेस्टर 20 हज़ार रुपये है। 1 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स में 40-40 सीटें हैं। चार-चार सीटें ईडब्ल्यूएस कोटा के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके साथ ही पीजी डिप्लोमा इन योगा के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विश्वविद्यालय ने दो वर्षीय एमए इन फिलासफी के लिए भी प्रवेश शुरू कर दिए हैं। इन कोर्स के लिए समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति की सुविधा भी है। स्नातक पास अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन क...