रांची, जुलाई 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग (पीजीडीजीसी) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन आरंभ हो चुका है। पाठ्यक्रम शुल्क सामान्य व ओबीसी विद्यार्थियों के लिए- 12,500 रुपये प्रति सेमेस्टर और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 10,500 रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित है। नामांकन फॉर्म शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए- 500 रुपये व आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये है। इसमें कक्षाओं के साथ पाठ्यक्रम के अंत में 21 दिनों की इंटर्नशिप राज्य के प्रतिष्ठित मानसिक अस्पतालों/संस्थानों में कराई जाती है। यह पाठ्यक्रम मनोविज्ञान के विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करता है, जिससे भविष्य मे विद्यार्थी डिग्री प्राप्त कर काउंसिलिंग के क्षेत्र मे स्वतंत्र व किसी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संग...