रांची, सितम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। रिम्स पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) 2021-24 बैच की टॉपर सूची में हेराफेरी की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई है। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के ही कुछ कर्मियों की मिलीभगत से लिस्ट में छेड़छाड़ कर एम्स देवघर में सीट आवंटित कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में हुई परीक्षा और मार्च 2025 में घोषित परिणाम में फिजियोलॉजी विभाग की टॉपर डॉ रुपम कुमारी थीं, जिन्होंने 71.13 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि डॉ अंजलि सिन्हा को 68.05% अंक मिले थे। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा सूची में डॉ रुपम का नाम हटाकर डॉ अंजलि का नाम शामिल कर एम्स देवघर भेजा गया। इसी आधार पर मई 2025 को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित सूची अपलोड की गई और डॉ अंजलि को सीनियर रेजिडेंट की सीट अलॉट कर दी गई। यही नहीं, रिम्स एफ...