भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग में शुक्रवार को नेचर एवं वाइल्ड लाइफ क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। कुल आठ टिमों ने हिस्सा लिया। इसका संचालन वर्तिका पटेल, अभिलाष आर, सुस्मित बोले ने किया। इस मौके पर 80 के करीब विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रथम स्थान पर लायन टीम के जय कुमार जय एवं दिव्यांशु रहे। दूसरे स्थान पर एलीफेंट टीम के बमबम कुमार एवं यशराज जबकि तृतीय स्थान पर चीता टीम के दुर्गेश कुमार एवं अजहर अंसारी रहे। विजयी प्रतिभागियों को विभाग की हेड डॉ. धर्मशिला कुमारी, डॉ. डीएन चौधरी एवं डॉ. इकबाल अहमद ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों में प्रियंका सागर, आनन्द कुमार, गौरव कुमार, वैभवी, कोमल, तौसीफ, रौनक, नमन, साजन, चन्दन कुमार, आदि शामिल थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...