भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एपीआई (एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया), भागलपुर ब्रांच व अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, कोलकाता और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल द्वारा शनिवार को कचहरी चौक स्थित एक होटल में ब्रीद कनेक्ट-2025 का आयोजन किया गया। इस मौके पर इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट ने टीबी एंड चेस्ट विभाग के पीजी छात्रों को लंग्स कैंसर से लेकर फेफड़े की सेहत की जांच को लेकर की जाने वाली विभिन्न प्रकार की जांचों के बारे में बताया। चिकित्सकों ने पीजी छात्रों को न केवल इन जांचों के महत्व के बारे में बताया, बल्कि जांच करके भी दिखाया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ इंटरवेंशन पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. अरिंदम मुखर्जी, पटना से आए डीएम पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार, विशिष्ट अतिथि मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कु...