बदायूं, सितम्बर 20 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज और डिजिटल ई लॉग बुक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत अब कॉलेज के स्नातकोत्तर छात्रों को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अपना डिजिटल लॉग बुक प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से मेंटेन करना होगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि छात्र नवीनतम तकनीक और उच्चतम शैक्षणिक मानकों के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करें। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने डिजिटल लॉगबुक को अनिवार्य किया है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने गहन अध्ययन और समीक्षा के बाद डिजिटल लॉगबुक को लागू करने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...