महाराजगंज, फरवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र में गायब 66 लाख की सड़क से सुर्खियों में आए लोक निर्माण विभाग की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सदर क्षेत्र के धनेवा-धनेई में पुरानी सड़क को नया बताकर लगाए गए लोकार्पण के शिलापट को तोड़ने के बाद पीडब्ल्यूडी ने मिठौरा क्षेत्र के खोस्टा गांव में परफार्मेंस ग्रांट से बनी सीसी सड़क के किनारे लोकार्पण का शिलापट्ट लगा दिया। विरोध होने के बाद कर्मचारी शिलापट्ट उखाड़ ले गए हैं। सड़क का बिना निर्माण या मरम्मत कराए उस पर शिलापट्ट लगाने व बाद में उखाड़ने से लोक निर्माण विभाग की भूमिका सवालों में घिरती नजर आ रही है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि विभाग में घोटाला की जमीन तैयार की जा रही है। डीएम से मांग उठ रही है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए लोकार्पण शिलापट्ट वाले सड़कों की उच्च स...