भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में हेड और शिक्षकों के बीच हुए विवाद की जांच सोमवार को शुरू नहीं हो सकी है। दो सदस्य पूर्व निर्धारित अवकाश पर चले गए हैं। इस कारण समस्या आई है। उनके ड्यूटी पर लौटने के बाद जांच शुरू होने की संभावना है। वहीं पीजी इतिहास में पैट परीक्षा के बाद इंटरव्यू में गड़बड़ी मामले की रिपोर्ट डीएसडब्ल्यू ने कुलपति को सौंप दी है। अब रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय कुलपति प्रो. जवाहर लाल लेंगे। उधर, टीएमबीयू के एक पीजी विभाग में शिक्षक पर छात्रा द्वारा लगाए आरोपों पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय ने मांग की है कि इस मामले में जल्द जांच पूरी कर कुलपति कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...