भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के लालबाग स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल-1 में सोमवार की शाम छात्राओं के बीच अफरातफरी की स्थिति हो गई। दरअसल, एक छात्रा जब हॉस्टल के बाथरूम में प्रवेश कर रही थी तो दरवाजा खोलते ही तीन जहरीले सांप फर्श पर रेंगते हुए दिखाई दिये। गेट खोलने के बाद सांप इधर-उधर भागने लगे। यह देख छात्रा अचानक हॉस्टल में चिल्लाने लगी। आवाज सुन हॉस्टल की अन्य छात्राएं भी दौड़े-दौड़े वहां पहुंचीं। तब तक दो सांप बाथरूम के टूटे हुए हिस्से में प्रवेश कर गए थे। छात्राओं ने तत्काल इसकी सूचना हॉस्टल के पुरुष गार्ड को दी। एक गार्ड मौके पर पहुंचा और बाथरूम का दरवाजा खोला। उन्होंने जब डंडे से सांप को निकालना चाहा तो वह भी दरवाजे के टूटे हिस्से में प्रवेश कर गया। मौके पर मौजूद छात्राओं ने घटना की सूचना हॉस्टल अधीक्षक डॉ. इ...