भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी गणित विभाग में सेमेस्टर-2 एवं सेमेस्टर-4 की कक्षाएं ग्रीष्मावकाश में भी जारी रहेंगी। इसकी सूचना मंगलवार को विभाग के हेड डॉ. अरविंद साह ने विद्यार्थियों को दी। इसके पूर्व हेड के साथ डॉ. संदीप सुमन, डॉ. मधुसूदन बेरा सहित रिसर्च स्कॉलर के साथ बैठक हुई। इसमें ही निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों को भी इसकी सूचना दी जाएगी। हेड ने बताया कि यह निर्णय इस कारण लिया गया कि जिन विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं पूरी हुई है। वह अलग से कक्षा में आकर उपस्थिति पूरा कर सकते हैं। यही नहीं जिस सेमेस्टर का सिलेबस पूरा नहीं हुआ है, उसका सिलेबस भी पूरा कराया जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया है कि विभाग में बुधवार से नेट की तैयारी शुरू कराई जाएगी। विद्यार्थियों से कहा गया है कि जिनकी उपस्थिति प...