आरा, नवम्बर 25 -- आरा, हि.सं.। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर गणित विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष और एसबी कॉलेज आरा के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो दिनेश राय के निधन पर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। पीजी गणित विभाग में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर प्रो विजय कुमार सिंह, डॉ दीपक मांझी सहित कई शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी मौजूद रहे। वहीं एसबी कॉलेज में प्राचार्या प्रो आभा सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा की गई। मालूम हो कि प्रो राय एसबी कॉलेज में गणित के प्रोफेसर थे। बाद में वे प्रभारी प्राचार्य भी बने। इसके बाद वे पीजी गणित विभाग में विभागाध्यक्ष बने। पीजी विभाग से सेवानिवृत्त होकर भी शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय थे। वे पीएमजे कॉलेज चंदवा और डीडी कॉलेज धनपुरा के सचिव थे। उक्त दोनों महाविद्यालयों की स्थापना प्रो दिनेश राय ...