अयोध्या, जुलाई 18 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवासीय परिसर के परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की पूर्व संभावित तिथियों में भी परिवर्तन किया गया है। एलएलएम, एमएड, बी- फॉर्म, डी- फार्म व अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा की तिथि पांच अगस्त प्रस्तावित है। विवि के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के मद्देनजर छात्रहित में परिसर के परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित की गई है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में सभी विभागाध्यक्ष, निदे...