भागलपुर, सितम्बर 24 -- प्रखंड के जेपी कॉलेज नारायणपुर में अभाविप नारायणपुर नगर इकाई ने मंगलवार को पीजी की पढ़ाई से संबंधित मांग के लिए प्राचार्य डॉ. इमरान खां को ज्ञापन सौंपा है। जिला सह संयोजक कुंदन राज पोद्दार ने बताया कि टीएमबीयू भागलपुर से संबंधित नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के किसी भी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती है। इन सभी महाविद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 15-20 हजार छात्र-छात्रा नियमित पढ़ाई करते हैं। कॉलेज अध्यक्ष अंकेश कुमार यादव ने बताया कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई चालू होने से छात्रों के उच्च शिक्षा का सपना पूरा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...