देहरादून, नवम्बर 13 -- साहिया। सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज सहिया में अंग्रेज़ी विभागीय परिषद् एवं समाजशास्त्र विभागीय परिषद् ने आपसी सहयोग से सोशल मीडिया के नवीन रुझान विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आलोचनात्मक चिंतन, अभिव्यक्ति की क्षमता तथा सोशल मीडिया के प्रभाव के प्रति जागरूकता विकसित करना था। प्रतियोगिता में दोनों विभागों से विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष रेखा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए अपने विचारों को अभिव्यक्त करने, संवाद कौशल विकसित करने तथा आत्मविश्वास बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक ...