रिषिकेष, जून 14 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के योग विज्ञान विभाग द्वारा ग्यारहवें अंतर्राष्ट्र योग दिवस पर निशुल्क योग शिविर आयोजित किया जाएगा। जो 16-21 जून तक चलेगा। इसमें सभी आयुवर्ग के लिए महिला और पुरुष प्रतिभाग कर सकते हैं। विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने इस शिविर के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं दीं और इसे योग के उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित करने की बात कही। ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रो. एमएस रावत ने बताया कि वर्तमान में योग न केवल मनोशारीरिक स्वास्थ्य के लिये बल्कि आध्यात्मिक विकास के लिये भी सर्वोत्तम मार्ग है। यह कोई धर्म नही, अपितु साधना एवं साधन का सदमार्ग है जिसे कोई भी अपनाकर अपना एवं समाज का भला कर सकता है। योग समन्वयक प्रो. वीके गुप्ता ने कहा कि यह शिविर 16-21 जून तक प्रात: सात बजे से नौ बजे तक चलेगा। योग विभाग के...