चंदौली, जनवरी 23 -- धानापुर, हिंदुस्तान संवाद। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर के परिसर में शुक्रवार की सुबह एक संविदा परिचारक मृत अवस्था में पाया गया। कर्मी रात में।कालेज में ड्यूटी पर था। मृतक की पहचान सिहावल गांव निवासी 35 वर्षीय उपेंद्र यादव उर्फ पांचू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उपेंद्र यादव उर्फ पांचू महाविद्यालय में संविदा पर परिचारक के पद पर कार्यरत था और बीती रात उसकी ड्यूटी कॉलेज परिसर के निगरानी की थी। सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत पाया गया। मृतक सिहावल गांव निवासी उपेंद्र यादव नंदलाल उर्फ फेकू का भाई था। घटना की सूचना मिलते ही महाविद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...