पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा राजभवन के आदेश के आलोक में पीजी कॉलेज में प्रोफेसर रैंक के शिक्षक को प्राचार्य बनाया जा रहा है। इसके निमित्त ही पूर्णिया महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ रीता सिंहा को एमएलए कॉलेज कसबा और डीएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय सिंह का स्थानांतरण केबी झा कॉलेज कटिहार किया गया है। चूंकि दोनों प्राचार्य एसोसिएट प्रोफेसर है, इसलिए तबादला किया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बताया कि पीजी कॉलेजों में प्रोफेसर को ही प्राचार्य बनाना है। इसके निमित्त स्थानान्तरण किया गया है। पूर्णिया महिला कॉलेज में मिली शिकायतों के आलोक में जांच समिति ने रिपोर्ट नहीं सौंपा है। रिपोर्ट मिलने के उपरांत ही विश्वविद्यालय प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा। फिलहाल जांच क...