चम्पावत, मई 8 -- लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट के भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं के दल ने चम्पावत के दूधपोखरा गांव का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान दूधपोखरा गांव में जैविक खेती और चाय बागान के बारे में जानकारी ली। भूगोल विभाग की प्रभारी डॉ.लता कैड़ा के नेतृत्व में छठे सेमेस्टर के 21 छात्र छात्राओं का दल शैक्षिक भ्रमण में निकला। दल ने किसान कमल गिरी के सेब और कीवी के बागानों का निरीक्षण किया। साथ ही मौन और मुर्गी पालन की भी जानकारी ली। उन्होंने लटोली गांव में किसान जगदीश चंद्र पांडे के कृषि बागानों का भी सर्वेक्षण भी किया। यहां भूगोल विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सुमन पांडे और शोध छात्र नवीन राय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...