गाजीपुर, सितम्बर 12 -- गाजीपुर। पीजी कालेज में सहायक प्रोफेसर का ऑनलाइन के माध्यम से साक्षात्कार देने के बाद प्रमोशन मिला। इसमें छह सहायक प्रोफेसर को छह हजार से सात हजार ग्रेड पे में पदोन्नति प्रक्रिया की गई। पदोन्नत होने वाले सहायक प्रोफेसर में अविनाश चंद्र राय (भौतिक विज्ञान विभाग), डा. मंजीत सिंह, डा. उमा निवास मिश्र, डा. राकेश कुमार वर्मा, डा. सुशील कुमार सिंह और डा. दिनेश कुमार मौर्य शामिल हैं। यह प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत रही। प्राचार्य प्रोफसर डा. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऑनलाइन प्रमोशन प्रक्रिया कॉलेज के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इससे समय की बचत हुई और शिक्षकों का मनोबल बढ़ा। यह डिजिटल प्रशासन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी। इस उपलब्धि ने कॉलेज...