प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पीजी कॉलेज पट्टी के चौकीदार को साइकिल से घर जाते समय बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत मे उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मदन गुप्ता निवासी अखौवा वॉचमैन का काम करते हैं। शाम 4 बजे वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर के लिए निकले। महाविद्यालय से थोड़ा आगे पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर जा गिरे। गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। मौके पर बैंक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे। घायल को सरकारी वाहन से लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां उनकी हालत बेहद गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आरोपी बाइक चालक को पुलिस वाहन के साथ कोतवाली लाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...