लखनऊ, मई 6 -- ठाकुरगंज स्थित पीजी कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर ने सहायक अध्यापक के खिलाफ अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने महिला प्रोफेसर के साथ ही छात्राओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सुभाष मार्ग निवासी महिला पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। पीड़िता के मुताबिक कॉलेज में प्रभास दीक्षित भी सहायक अध्यापक हैं। जो अक्सर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करता है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी कई बार अमर्यादित बातें की थी। 24 अप्रैल को पीड़िता लेक्चर लेने के बाद स्टॉफ रूम में पहुंची। वहां प्रभास पहले से एक अन्य व्यक्ति के साथ बैठा था। आरोपित ने कहा कि महिलाओं को तो देखते ही मार देना चाहिए। साथ ही महिलाओं को चप्पल से पीटने की टिप्पणी भी आरोपी की तरफ से की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि छात्रों के लिए भी गंदे शब्द इस्तेम...