चमोली, नवम्बर 4 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में भूगोल विभाग की ओर से प्राचार्य डॉ. रामअवतार सिंह के संरक्षण में एवं भूगोल विभाग प्रभारी डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. बीसीएस नेगी, डॉ नेहा तिवारी के दिशा निर्देशन में विभागीय परिषद का गठन किया गया। साथ ही एंटी रैगिंग की बैठक भी हुई। सर्वसम्मति से भूगोल परिषद के अध्यक्ष पद सचिन, उपाध्यक्ष पद प्रियंका, सचिव पद रोहनी, कोषाध्यक्ष पद पल्लवी पंत को मनोनीत किया गया। कक्षा प्रतिनिधि यशवंत सिंह, सुनैना, अभिषेक, शशि, ताजवीर, प्रिया खंडूडी, हिमांशु कुमार, श्वेता को चुना गया। कॉलेज में एंटी रैगिंग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्र छात्राओं को यूजीसी के द्वारा रैगिंग के रोकथाम के नए प्रावधान एवं शिक्षक-छात्र-छात्राओं तथा प्रशासन के दायित्वों पर चर्चा की गई है। छात्रों ने चर्चा में अपने अधिकार पर जोर दिया।

हिंदी हि...