धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 10 मंजिला भवन 225.28 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। इसकी क्षमता 450 बेडों की होगी। स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्वीकृति के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। नए भवन का पहला फ्लोर बेसमेंट के रूप में विकसित किया जाएगा। फिर ग्राउंड फ्लोर सहित नौ फ्लोर होंगे। भवन की संरचना इस तरह से डिजाइन की गई है कि मरीज, डॉक्टर और स्टाफ को बेहतर सुविधा और सुचारू आवाजाही मिल सके। आधुनिक अस्पताल के मानकों को ध्यान में रखकर नक्शे और लेआउट तैयार किए गए हैं। आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से नया भवन लैस होगा। मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सभी प्रमुख विभागों के लिए अलग-अलग वार्ड और यूनिट बनाए जाएंगे। आधुनिक ऑपरेशन...