धनबाद, सितम्बर 6 -- धनबाद, अमित रंजन धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यहां मरीजों के इलाज और एमबीबीएस की पढ़ाई अलग-अलग कैंपस में होगी। अस्पताल पूरी तरह पीजी कैंपस में और मेडिकल कॉलेज वर्तमान कैंपस में चलेगा। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद धनबाद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बता दें कि अभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दोनों एक ही कैंपस में संचालित होते हैं। जगह की कमी और मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पीजी कैंपस में अस्पताल चलाने का निर्णय लिया है। फिलहाल पीजी कैंपस में पांच विभागों का ओपीडी चलता है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनेगी। इसमें एक ही...